कोरोना का कहर : 7000 मौतें, US में कर्फ्यू, फ्रांस में लॉकडाउन, पूरी दुनिया ने टेके घुटने - Hind Patrika
#

कोरोना का कहर : 7000 मौतें, US में कर्फ्यू, फ्रांस में लॉकडाउन, पूरी दुनिया ने टेके घुटने


कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। हर कोई इस महामारी से खौफ में है। सभी देश उचित कदम भी उठा रहे है। इसके बावजूद मौत की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। हर दिन सैकड़ों की मौते हो रही है। एक तरफ से देखा जाये तो कोरोना के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए है। कोरोना वायरस का प्रकोप अब 145 देशों में फैल चुका है। इस महामारी से अब तक 7007 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।


US में कर्फ्यू –
कोरोना के खतरे को देखते हुए अमेरिका के दो बड़े राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा कि आज रात से गैर जरूरी दुकानें, मनोरंजन के बिजनेस रात 8 बजे के बाद निश्चित रूप से बंद कर दिए जाएं। ये आदेश 8 बजे रात से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इधर सैन फ्रैंसिस्को प्रशासन ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकले को कहा है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी पूरे देश को लॉक डाउन में डालने की योजना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी न सोने वाला न्यूयॉर्क शहर खाली-खाली लग रहा है। नाइट क्लब, थियेटर, सिनेमा हॉल, कंर्सट बंद कर दिए गए हैं।
अमेरिका की अर्थव्यवस्था रिसेशन के दौर में जा सकती
अमेरिकी नागरिकों को कहा गया है कि जब बेहद जरूरी हो तभी वे घर से बाहर निकले। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को देशवासियों से कहा कि लोग 10 से ज्यादा की संख्या में जमा न हो। अमेरिका ने यह कदम कोरोना के वायरस को रोकने के लिए उठाया है। इधर व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार स्वीकार किया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था रिसेशन के दौर में जा सकती है।
फ्रांस में लॉकलाउन –
फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने सोमवार को कोरोना वायरस के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया। मैक्रां ने आदेश दिया कि कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसलिए जरूरी है कि फ्रांस के नागरिक अगले कम से कम 15 दिनों तक घर से बाहर न निकलें और जहां तक संभव हो सके अपने सामाजिक संपर्क को कम से कम कर दें। मैक्रां ने कहा कि लोग तभी बाहर निकल सकेंगे जब उन्हें राशन खरीदना हो, डॉक्टरों की जरूरत हो या फिर वे ऐसा काम कर रहे हों, जो घर से कर पाना संभव नहीं हो। फ्रांस में पहले ही बार, रेस्तरां, सिनेमाहॉल बंद करने के आदेश दे दिये गए है। मैक्रां ने कहा कि अभी हालात युद्ध जैसे हैं, अभी पूरी सरकार और संसद का फोकस इस महामारी से लड़ने पर होना चाहिए।
भारत के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद –
भारत में यह अकड़ा 126 तक पहुंच गया है।  इससे देखते हुए भारत सरकार और राज्यों सरकारों ने कई अहम कदम उठए है। देश के कई राज्यों में स्कूल,कॉलेज, जिम, स्विमिंग पुल, थियेटर्स, मॉल, मंदिर जैसे कई जगहों को बंद करवा दिया गया है। कही-कही पर धारा 144 लगा दिया गया है। ताकि लोगों की भीड़ न हो।
इटली में सोमवार को 349 मारे –
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भी 349 मौतें दर्ज की गईं। इस तरह इटली में मरने वालों की संख्या 2158 हो गई है जबकि यहां पर 27,980 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।
स्पेन, रूस, कनाडा ने सील किए बॉर्डर –
कोरोना के कहर को देखते हुए स्पेन, रूस ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। जर्मनी ने भी अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा ने भी कनाडाई और अमेरिकियों को छोड़कर दुनिया भर के नागरिकों के लिए अपना बॉर्डर सील कर दिया है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads