भंवरी देवी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, अब होगा दोषियों की सजा का ऐलान - Hind Patrika
#

भंवरी देवी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, अब होगा दोषियों की सजा का ऐलान



भँवरी देवी की हत्या के मामले में सीबीआइ की दूसरी चार्जशीट में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप. एक स्त्री की महत्वाकांक्षा और शोषण तथा नेताओं के खूनी खेल की सनसनीखेज दास्तान.

        नर्स भंवरी देवी पहले तो उन लोगों की इच्छापूर्ति का साधन बनती रही, पर बाद में जब उसकी महत्वाकांक्षाएं जगीं और उसने बदले में 'हक' मांगना शुरू कर दिया तो उन्हीं लोगों ने उसका कत्ल करवा डाला. भंवरी देवी की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की ओर से पहली मार्च को दाखिल दूसरी चार्जशीट का निष्कर्ष कुछ इसी शक्ल में सामने आया है.
वह सहायक नर्स थी. पिछले साल 1 सितंबर को वह लापता हो गई. खबर थी कि वह प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रहे महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को ब्लैकमेल कर रही है. इन दोनों के साथ उसके अवैध सेक्स संबंधों वाली वीडियो सीडी कथित रूप से उसके कब्जे में होने की बात सार्वजनिक होने पर वह गायब हुई थी. सीबीआइ के यह मामला हाथ में लेते ही मदेरणा को सरकार से हटा दिया गया था. उन्हें और कांग्रेस विधायक मलखान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.
चार्जशीट बताती है कि इस पूरे किस्से की शुरुआत 2002 में उस समय हुई, जब भंवरी अपने तबादले के सिलसिले में मलखान से मिली. उनके बीच का अवैध शारीरिक संबंध प्रेम में तब्दील होता दिखा. मलखान इस इलाके के नामचीन नेता और प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राम सिंह बिश्नोई का बेटा है. मलखान से भंवरी को एक बेटी भी हुई, जो उसकी दूसरी बेटी है. इसी बीच मलखान ने उसकी मुलाकात अपने गहरे दोस्त कांग्रेसी नेता महिपाल मदेरणा से करा दी. मलखान की जानकारी में ही मदेरणा भी भंवरी के साथ सेक्स में लिप्त रहने लगे. बात असल में वहां से बिगड़नी शुरू हुई जब भंवरी ने मलखान से जन्मी अपनी बेटी को अधिकार दिलाने के लिए उससे मोर्चा लेना शुरू कर दिया.
विधानसभा या स्थानीय निकाय के चुनावों में भंवरी को टिकट नहीं मिला तो उसे यह अंदेशा सताने लगा कि मलखान कहीं उसे दरकिनार न कर दे. उसने सार्वजनिक स्थानों पर उसकी फजीहत करनी शुरू कर दी और यहां तक कि पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत भी की. मलखान का परिवार भंवरी को लेकर गुस्से में था. और धीरे-धीरे मलखान ने भी उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. उसने भाई परसराम बिश्नोई और बहन इंद्रा बिश्नोई को भंवरी के संपर्क में रहने को कहा, जिससे कि उसे शांत कराया जा सके.
मलखान भंवरी के ऊपर खूब पैसे खर्च करता था. धीरे-धीरे भंवरी ने मुखर होना शुरू कर दिया. उसने मलखान और उसके परिवार को बताया कि उसके पास एक सीडी है, जिसमें उसके साथ मलखान के सेक्स संबंधों की फुटेज है. इस तरह के खतरे को भांपकर बिश्नोई परिवार ने भंवरी के गुस्से को मदेरणा की ओर मोड़ने का फैसला किया. उसे सलाह दी गई कि अगर वह मदेरणा के साथ अपने सेक्स संबंधों की सीडी बना ले तो अच्छा-खासा पैसा कमा सकती है. यह सब इसलिए किया जा रहा था कि जाल में फंसकर मदेरणा जब मंत्री पद से हाथ धो बैठें तो मलखान को मंत्री बनने का मौका मिल जाए.
दिसंबर, 2008 के विधानसभा चुनावों में सुरा और सुंदरी के शौकीन इन दोनों मित्रों के बीच कुछ खटपट हो गई. भंवरी और इंद्रा ने पहले तो भंवरी की ननद गुड़िया के साथ मदेरणा के सेक्स संबंधों की सीडी बनाने की कोशिश की लेकिन गुड़िया ने इनकार कर दिया. इसके बाद भंवरी ने तय किया कि वह मदेरणा के साथ अपने सेक्स संबंधों की सीडी तैयार करेगी.
जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के होटल गणगौर में उसने वह सीडी बनाई भी लेकिन वहां छिपाए गए कैमरे का कोण ठीक न रख पाने से फिल्म ठीक न बन पाई. बाद में और फिल्में भी बनाई गईं. इन्हीं में से एक मदेरणा के जोधपुर के पास झालमंड स्थित फार्महाउस में बनी. सीबीआइ का कहना है कि एक सीडी मलखान सिंह की भी थी लेकिन उसके हाथ लगने से पहले ही वह नष्ट कर दी गई.  बिश्नोइयों का एक समूह पहले मलखान के बहुत करीब था लेकिन सत्ता के खेल में धीरे-धीरे उसने अपनी प्रतिबद्धता मदेरणा से जता दी. भंवरी से सीडी हासिल करने के लिए साजिश रचने में उसी समूह ने निर्णायक भूमिका निभाई. इस प्रक्रिया में उसने पैसे भी बनाए, सीडी और टेप मीडिया को पहुंचाए और धीरे-धीरे मदेरणा और मलखान को राजी करके भंवरी को मरवा डाला.
किसी थ्रिलर की तरह इस कहानी में एक-के-बाद-एक किरदार जुड़ते गए. सोहनलाल बिश्नोई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी महकमे में ठेकेदार था. ऊपर तक उसकी अच्छी पहुंच थी. अफसरों को उनके मनमुताबिक पोस्टिंग दिलवा देता था. भंवरी से सीडी हासिल करने के लिए उसने उसे बहन बना लिया. सोहनलाल ने भंवरी को देने के नाम पर मदेरणा से आठ लाख रु. ले लिए लेकिन उसे कभी नहीं दिए. भंवरी ने सीडी देने के लिए 50 लाख रु. नकद मांगे और उसके बाद एक कागज पर भी लिखकर देने को तैयार हो गई कि अब उसके पास कोई सीडी नहीं है. उसके दस्तखत कर देने पर मदेरणा 10 लाख रु. नकद और 40 लाख रु. चेक से देने को राजी हुए.
यह पूरा मामला आगे सीडी के आसपास घूमने लगा. इस बीच मलखान के लोगों ने भंवरी के घर से कुछ डीवीडी और सीडी हथिया लीं. मलखान खेमे ने मदेरणा की एक सीडी को मीडिया में लीक कर दिया. कांग्रेस के एक छुटभैये नेता सुनील गुर्जर के जरिए यह सीडी मदेरणा तक पहुंचाई गई. भंवरी के लिए अजमेर में एक भूखंड भी खरीदा गया, इस वादे के साथ कि मलखान उस पर घर बनवा देगा.
ऐसा लगता है कि एक समय पर मलखान और मदेरणा दोनों ने कीमत देकर सारी सीडी हासिल करके मामले को निबटाना मुनासिब समझा. लेकिन जब उन्हें पता चला कि एक सीडी सभी तरफ प्रसारित हो रही है तो उन्हें जंच गया कि अब भंवरी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. मुमकिन है, उसने और भी प्रतियां रखी हुई हों. इस मोड़ पर वे भंवरी को खत्म कर देने के सोहनलाल के सुझाव पर राजी हो गए. सोहनलाल इस मामले में मदेरणा का खास होते हुए भी अपने चचेरे भाई मलखान के इशारे पर काम कर रहा था.
मदेरणा ने अपनी ओर से एक स्थानीय नेता और अपने खास सहीराम बिश्नोई को इस काम पर लगाया था. इंद्रा यहां भंवरी और दूसरों के बीच संपर्क सूत्र का काम कर रही थी. इन लोगों ने अपहरण की कुछ झूठी वारदातों के जरिए भंवरी को डराने की कोशिश की. इस पर उसने पुलिस अफसर लाखाराम की मदद से हथियारों का लाइसेंस बनवा लिया. मदेरणा ने लाखाराम की ड्यूटी भंवरी को किसी तरह से शांत करने में लगाई थी. लेकिन अंत में सबने यही निष्कर्ष निकाला कि ब्लैकमेलिंग के इस मामले का हल भंवरी को मारकर ही निकाला जा सकता है.
भंवरी के पति को उसे अकेले सफर करके सोहनलाल से मिलने के लिए राजी किया गया. उसने पैसा देने के वादे के साथ उसे गाड़ी में बैठा लिया. भंवरी को उनकी नीयत पर शक हो गया और चलती गाड़ी में ही उसकी हत्या कर दी गई. सहीराम बिश्नोई ने उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक गिरोह से संपर्क किया. बिश्ना राम और उसका गिरोह इस काम के लिए राजी हो गया लेकिन उसने एक शर्त रखीः मदेरणा इलाके में किसानों की जमीन खरीदने के मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामलों में उसकी मदद करेंगे. भंवरी देवी की लाश को जलाकर उसकी हड्डियों को बेसबॉल के बल्ले से कूट दिया गया. फिर सबको मिट्टी में मिलाकर इंदिरा गांधी नहर की सहायक नहर में फेंक दिया गया. भंवरी के सामान को भी वहीं फेंक दिया गया. सीबीआइ का दावा है कि उसने सहायक नर्स भंवरी की घड़ी वहां से चालू हालत में बरामद कर ली है. उसने कुछ अवशेष भी बरामद किए हैं लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वे भंवरी के ही हैं.
हत्या के उद्देश्य के बारे में सीबीआइ का पक्ष तगड़ा है. अगर सुनवाई के दौरान सीबीआइ मजबूत सबूत पेश करने में सफल हो गई, तो मदेरणा और मलखान सहित हर उस व्यक्ति को दोषी ठहराया जा सकेगा, जिस पर हत्या की साजिश की जानकारी होने का आरोप है. समस्या यह है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य तो बहुत मजबूत हैं, लेकिन सीबीआइ के पास इस बात का सीधा सबूत नहीं है कि मलखान और मदेरणा ने हत्या करने का निर्देश दिया. हत्या को अंजाम देने के आरोपियों को सजा दिलाने में सीबीआइ को कहीं ज्‍यादा आसानी से सफलता मिल सकती है. इंदिरा बिश्नोई और परसराम बिश्नोई मुख्य षड्यंत्रकारियों के तौर पर सामने आए हैं तो बिश्ना राम और उसके साथियों को सबूत मिटाने का दोषी ठहराए जाने की संभावना ज्‍यादा है.
पूरी आरोप पत्र में मदेरणा मलखान के परिवार की साजिश के शिकार के तौर पर सामने आते हैं. यहां तक कि खुद भंवरी देवी भी मदेरणा से बदला लेने के लिए उस तरह उतावली नहीं थी. माना जाता है कि भंवरी ने मदेरणा के घर पर सिर्फ एक बार, तब बवाल खड़ा किया था, जब उसे यह विश्वास दिला दिया गया था कि उसके तबादले के पीछे मदेरणा का हाथ है. सीबीआइ चार्जशीट में संकेत दिया गया है कि यह मलखान के परिवार की साजिश हो सकती है कि पहले उसका तबादला करवा दिया जाए और फिर मलखान उसका तबादला रद्द करवाएं. लेकिन इसके पहले दोष मदेरणा पर मढ़ दिया जाए. चूंकि उनकी सीडी पहले ही प्रचारित हो चुकी थी, इस कारण मदेरणा जानते थे कि अगर भंवरी की हत्या हुई, तो सबसे पहले उन्हीं पर शक किया जाएगा.
लेकिन कानूनी सूत्रों का कहना है कि मदेरणा भी ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुके थे. अपने खिलाफ साजिश में उन्हें सोहनलाल की भूमिका पर भी संदेह था. भंवरी की हत्या हो जाने से उनके साथ के वीडियो टेप में भंवरी के ही होने की सत्यता की पुष्टि होना कठिन हो जाता. सीबीआइ का यह आरोप ज्‍यादा सशक्त साक्ष्य हो सकता है कि मदेरणा ने हत्या के बाद, सहीराम बिश्नोई के जरिए सोहनलाल को 10 लाख रु. चुकाए थे. साजिश पर अमल होने के समय सहीराम का महीपाल के घर पर मौजूद रहना भी मदेरणा की भूमिका को साबित करता है. सहीराम का भंवरी को जिंदा या मुर्दा लेकर आने के लिए किराए पर लेना भी साबित करता है कि हत्या पूर्व नियोजित थी. आरोपत्र से पता चलता है कि सारे आरोपियों को 2 सितंबर तक हत्या की बात मालूम थी.
सीबीआइ ने भंवरी देवी के और भी नेताओं और जाने-माने लोगों से संबंध रहे होने की बात का उल्लेख किया है, लेकिन उनमें से किसी का भी नाम नहीं लिया गया है. शुरुआती जांच में भी मलखान से ज्‍यादा ध्यान मदेरणा पर ही था. मलखान के परिवार की भूमिका की बारीकी से जांच तब शुरू हुई, जब यह मुद्दा उठा कि मदेरणा को फंसाने से किसे फायदा हो सकता है. मदेरणा के खिलाफ चुनाव हारने वाले शंभू सिंह खेतसर का भी नाम लिया गया है कि उन्होंने अमरचंद को मदेरणा को मुख्य संदिग्ध बताते हुए मामला दर्ज करने के लिए उकसाया था.
बचाव पक्ष यह दलील दे सकता है कि भंवरी अपनी मर्जी से सोहनलाल के साथ गई थी. और उसका अपहरण हुआ ही नहीं था, यह कि सारे लोगों को भंवरी पर यह दबाव डालने के लिए सुपारी दी गई थी कि वह सारी सीडी सौंप दे. और यह भी कि चलती गाड़ी से छलांग लगाने की वजह से दुर्घटनावश उसकी मौत हो गई. सीबीआइ ने भंवरी को सड़क दुर्घटना में मरवाने की साजिश का उल्लेख किया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह साजिश छोड़कर उस साजिश को क्यों अपनाया गया, जिसमें एक दर्जन से ज्‍यादा लोग शामिल थे और जिस साजिश को गुप्त बनाए रखना कठिन था. क्या हत्यारे अपने आपको इस कदर अजेय मानकर चल रहे थे कि उन्होंने भंवरी जैसी शख्सियत की हत्या की साजिश बनाने की हिम्मत कर ली?
मलखान और मदेरणा में तुलना करें, तो आरोप पत्र में मदेरणा के खिलाफ कमजोर सबूत दिए गए हैं. आरोप पत्र के मुताबिक, हत्या का आदेश देने वाले के तौर पर सोहनलाल ने मलखान का नाम लिया था. मदेरणा ने इससे सिर्फ सहमति जताई थी. इससे मदेरणा पर हत्या की साजिश करने के आरोप की बजाए यह आरोप लग सकता है कि उन्होंने इस साजिश को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
मलखान अपनी बहन इंद्रा और भाई परसराम की तुलना में कम दोषी नजर आता है. सीबीआइ ने यह चार्जशीट मदेरणा और मलखान की गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर पेश की है, ताकि उन्हें जमानत मिलने से रोका जा सके. लेकिन सीबीआइ को अभी और सबूत जुटाने की जरूरत है. उसे उम्मीद है कि इंद्रा को गिरफ्तार करने के बाद कुछ सबूत हाथ लग जाएंगे. दूसरे, इस मामले का भाग्य इस आशय के ठोस सबूतों पर टिका हुआ है कि भंवरी की हत्या ही हुई थी. पानी से निकाले गए अवशेषों से यह बात साबित नहीं होती. सीबीआइ सभी को तभी दोषी साबित करवा पाएगी, जब वह एक या दो आरोपियों को अपना गवाह बनाने में सफल होगी.
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads