इंटरनेशनल महिला शूटर ने खून से लिखा गृहमंत्री को खत, मेरे हाथों से हो निर्भया के गुनहगारों को फांसी - Hind Patrika
#

इंटरनेशनल महिला शूटर ने खून से लिखा गृहमंत्री को खत, मेरे हाथों से हो निर्भया के गुनहगारों को फांसी

इंटरनेशनल महिला शूटर वर्तिका सिंह ने खून से खत गृहमंत्री को लिखते हुए निर्भया के चारों दोषियों को एक महिला के हाथों फांसी देने की मांग की है।


वर्तिका सिंह ने कहा- “निर्भया केस के गुनहगारों को मेरे हाथ से फांसी होनी चाहिए। इससे देशभर में यह मैसे जाएगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है। मैं चाहती हूं कि महिला अभिनेत्री, सांसद मेरा समर्थन करे। मैं उम्मीद करती हूं कि इससे समाज में बदलाव आएगा।”
गौरतलब है कि 2012 में चलती बस में एक लड़की के साथ आधी रात को हैवानियत का खेल खेला गया था। इस केस में छह आरोपी थी।
एक आरोपी रामसिंह ने जेल के अंदर खुदकुशी कर ली। जबकि, एक नाबालि था। जबकि, बाकी चार अन्य गुनहगारों की फांसी की मांग जल्द देने की देशभर से आवाज उठ रही है।
वर्तिका सिंह निशानेबाज हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक पत्र लिखा है. वर्तिका ने पत्र में निर्भया के दोषियों को महिला द्वारा फांसी दिए जाने की मांग की है.
शूटर वर्तिका सिंह ने पत्र में लिखा, ' मैं निर्भया मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाना चाहती हूं.
यह पूरे देश में संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती हैं. मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार और सांसद मेरा समर्थन करें. मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा.'
आज से सात साल पहले 16 दिसंबर, 2012 की रात एक चलती बस में छह लोगों ने निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इससे देशभर में आक्रोश पैदा हो गया था. सरकार ने दुष्कर्म संबंधी कानून और सख्त किए. दुष्कर्म के छह दोषियों में से एक नाबालिग था. उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया. एक दोषी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली थी. बाकी चार को फांसी की सजा हुई है. इनमें से एक ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई है, जिस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी.
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads