शुगर की बीमारी का इलाज | Diabetes Treatment - Hind Patrika
#

शुगर की बीमारी का इलाज | Diabetes Treatment

आज के समय में शुगर की बीमारी बिल्कुल आम हो गयी है. के भारत के हर घर में आपको; डायबिटीज का बीमार जरूर मिल जाएगा.

इस तेजी से बढ़ती हुई महामारी से बचने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे; कि आप इसकी चपेट में आने से बचे.

आज हम आपको  ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए डायबिटीज का घरेलु उपचार बताएंगे, जिससे कि; डायबिटीज के मरीज को एक भरपूर स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिल सके.

वैसे तो ब्लड शुगर नियंत्रण करने के लिए बाजार में बहुत उपकरण और इलाज उपलब्ध हैं. लेकिन हम यहां बिल्कुल; सिंपल तरीके से घरेलू उपचार द्वारा, डायबिटीज का इलाज बताएँगे.

शुगर की बीमारी में इसका इलाज कैसे करें और अधिक हो जाने पर उसको कैसे नियंत्रित करें ये बताएंगे.

डायबिटीज होने का कारण | Sugar Diabetes Reasons In Hindi

शुगर की बीमारी को आमतौर पर सभी जानते हैं. पर इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर यह किन कारणों से होती है.

ज्यादातर लोगों में एक भ्रांति है कि मीठा खाने से डायबिटीज हो जाती है. हालांकि यह एक कारण हो सकता है. पर ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति को मीठा खाने से डायबिटीज की बीमारी हो जाती है.

डायबिटीज किन कारणों से होती है? यहां नीचे सभी बिंदु दिए गए हैं तो सबसे पहले आप इनको; पढ़ लें की किन कारणों से डायबिटीज हो जाती है.

जब हमारे शरीर के ब्लड में ग्लूकोज का स्तर यानी के (ब्लड शुगर का लेवल) अपने निर्धारित मात्रा से ज्यादा हो जाता है तो उससे उत्पन्न होने वाली समस्या को ही हम शुगर की बीमारी या मधुमेह की बीमारी बोलते हैं.

दोस्तों यह समस्या इंसुलिन नामक हारमोंस में कमी होने के कारण होती है या आपके शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कार्य करने की क्षमता में कमी आ जाए तो आपको  डायबिटीज के लक्षण दिखने लगते हैं.

आपने देखा होगा शुगर की बीमारी का इलाज मरीज को इंसुलिन का इंजेक्शन देकर दिया जाता है ताकि रोगी के शरीर में ब्लड शुगर का लेवल सामान्य हो जाए.

मोटापे के कारण – Obesity Reason

आपके शरीर में मोटापा भी डायबिटीज की बीमारी को निमंत्रण देता है, और मधुमेह की बीमारी का सबसे ज्यादा और आम कारण यही है.

मोटे लोगों को बहुत जल्दी शुगर की बीमारी हो जाती है. मोटापे के कारण हमारे मानव शरीर में अनिश्चित मात्रा में कैलोस्ट्रोल और कैलोरी का स्तर अपने सामान्य स्तर से बढ़ जाता है.

जो कि हमारे शरीर में स्थित उपस्थित इंसुलिन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा अपने सामान्य स्तर से कम हो जाती है.

अगर आपका वज़न अधिक है और आप मोटापे से परेशां हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए.

इंसुलिन हार्मोन – Insulin Harmon

शुगर डायबिटीज होने का एक कारण इंसुलिन हार्मोन का अनबैलेंस होना भी होता है.

इंसुलिन ही हमारे रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को संतुलित करता है. हमारे शरीर के रक्त में जो ग्लूकोज कण होते हैं, उनसे ही हमारे शरीर को और ब्लड में जो Cells होते हैं उनको एनर्जी (ऊर्जा) मिलती है.

जब इंसुलिन हार्मोन का बनना या फिर अपने एक निश्चित लेबल से कम हो जाना या ज़्यादा हो जाना अथवा इंसुलिन हार्मोन की कार्य प्रणाली में कमी आ जाती है, तो यह शुगर की बीमारी होने का कारण बन जाता है.

पेंक्रियाज ग्रंथी – Pancreas Gland

मधुमेह रोग में, पेंक्रियाज ग्रंथी के ठीक से काम ना करने के कारण भी आपको इस बीमारी के होने का खतरा बढ़ जाता है.

दोस्तों पेंक्रियाज ग्रंथी हमारे मानव शरीर में वह चीज होती है जिससे हमारे शरीर की जरूरत के लगभग सभी हारमोंस इसी ग्रंथि में से निकलते हैं.

इंसुलिन और ग्लूकोज भी इस पेंक्रियाज ग्रंथी ग्रंथि में से निकलता है. या तो पेंक्रियाज ग्रंथी सही तरीके से अपना काम नहीं करती या यह ग्रंथि बिल्कुल ही बेकार हो जाती है. इस वजह से भी मानव शरीर में मधुमेह होने का कारण बनता है.

आनुवांशिक कारण – Genetic

हमारे मानव शरीर में कई ऐसी बीमारियां होती हैं जिनको हम Genetic जेनेटिक प्रॉब्लम कहते हैं.

इसका हिंदी में सरल मतलब यह होता है कि वह बीमारी जो हमारे फैमिली मेंबर में से किसी को पहले से ही है और आगे चलकर वह आपको भी हो जाती है.

तो इस टाइप की बीमारियों को जेनेेटिक बीमारी बोलते हैं, और शुगर की बीमारी में भी यह हो सकता है.

जैसे के आपके पिताजी या दादा जी या माता जी को शुगर की दिक्कत है, तो हो सकता है कि आगे चलकर; आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़े.

वैसे तो डायबिटीज होने के कारण बहुत से हो सकते हैं. यहाँ छोटी सी पोस्ट में बताना संभव नहीं है, लेकिन फिर; भी कुछ मुख्य बिंदु हमने आपको बता दिए हैं.

शुगर की बीमारी के लक्षण –

यहाँ आपको हम कुछ लक्षण बता रहे हैं, जिससे आप जान पाएंगे की यह शुगर की बीमारी है. जिस व्यक्ति को डायबिटीज हो जाती हो उसके लक्षण इस प्रकार होते हैं.

ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाना

दोस्तों यह बात तो आमतौर पर आप सभी जानते हैं कि जिन को मधुमेह का रोग हो जाता है, उनका शुगर लेवल सामान्य से कम या अधिक हो जाता है.

क्योंकि मधुमेह का रोग होने पर इंसुलिन नामक हार्मोन में गड़बड़ी होने के कारण; हमारे शरीर के रक्त में ग्लूकोस की मात्रा सामान्य से कम या ज्यादा हो जाती है जिससे मधुमेह होने का कारण बनता है.

वज़न कम होना

मानव शरीर में कोशिकाओं को जब उनकी निश्चित ग्लूकोज़ की मात्रा सही तरीके से नहीं मिल पाती, तो संपूर्ण शरीर में मौजूद वसा और मांसपेशियों से वह अपने भोजन की आपूर्ति करने लगती हैं.

जिसके फलस्वरुप वसा और मांसपेशियों में कमज़ोरी आ जाते है और हमारा वजन तेजी से घटने लगता है.

बार-बार पेशाब आना

ब्लड में शुगर की मात्रा अधिक हो जाने पर किडनी रक्त की सफाई करने के लिए Extra Effort वर्क करने लगती है(1) .

और फिर पेशाब के द्वारा आपके शरीर से ज्यादा शुगर बाहर निकलने लगती है.

और इसके कारण बार-बार पेशाब आना और अत्यधिक प्यास लगना ऐसे लक्षण आपको हो जाते हैं.

  • थकान महसूस होना या ज़रा सा ही काम करने पर कमजोरी आना थकावट होना.
  • वीकनेस जैसी स्तिथी यह भी शुगर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.
  • कमजोरी के कारण चक्कर आना और बेहोशी जैसी हालत में पहुंच जाना भी मधुमेह के रोगी के लक्षण हो सकते हैं.

ज्यादा भूख और प्यास लगना

  • जरुरत से ज्यादा भूख और प्यास लगना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है.
  • अक्सर आपके मसूड़ों में सूजन आ जाती है ऐसा शुगर की बीमारी में ही होता है.
  • कुछ मधुमेह के रोगी में इस प्रकार के भी लक्षण देखे जाते हैं के उनकी चमड़ी पर लाल चकत्ते हो जाते हैं.
  • त्वचा में खुजली मचने लगती है.
  • पुरुषों में शीघ्रपतन और नपुंसकता जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • और महिलाओं में मासिक धर्म और गर्भ से जुड़ी समस्याओं का उत्पन्न होना भी इस बीमारी के लक्षण हैं.

शुगर का घरेलू उपचार – Diabetes Home Remedies In Hindi

अंजीर के पत्तों द्वारा शुगर की बीमारी का इलाज, इसके लिए आप अंजीर के पत्तों को धोकर सुबह सुबह खाली; पेट अच्छी तरह चबा कर खाने से डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है.

मधुमेह के रोगियों के लिए 10 से 20 ग्राम के लगभग मैथी का सेवन करना भी बहुत लाभकारी माना गया है.

लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि मेथी को खाने से ठीक पहले और बाद में आप थोड़ी देर तक किसी; दूसरी चीज का सेवन न करें लगभग आप इसमें 30 मिनट के अंतराल लेकर चल सकते हैं.

शुगर के रोगियों को सुबह उठकर खाली पेट तरबूज का सेवन करना भी बहुत लाभकारी माना गया है.

तरबूज याने के Watermelon  शुगर बीमारी में आप रोजाना सोने से पहले एक छोटा; चम्मच जैतून का तेल का सेवन करें, जिससे आपके शरीर में केलोस्ट्रोल का लेवल कंट्रोल रहेगा.

डायबिटीज के मरीज को विटामिन सी युक्त फलों एवं सब्जियों का सेवन करना चाहिए यह उनके लिए बहुत; ही लाभदायक होता है.

शुगर की बीमारी का इलाज तुलसी के द्वारा

तुलसी की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट पदार्थ होते हैं, और इनमें ऐसे विशेष गुण होते हैं जो कि मानव शरीर; में उन कोशिकाओं को सही तरीके से कार्य करने में मदद करते हैं 

जैसे इंसुलिन का निर्माण, संग्रहण और जिन से इंसुलिन का स्राव होता है आदि.

  • यदि आप रोजाना 2 या 3 तुलसी के पत्ते खाली पेट लेते हैं, तो इससे आपके शरीर में ब्लड शुगर; का लेवल कम हो जाता है.
  • जिसको शुगर ज़्यादा है वो तुलसी के पत्तों का सेवन करें, इससे उनकी शुगर कम हो जाती है.

अलसी के बीजों से डायबिटीज का इलाज | How To Control Diabetes by Eat flaxseeds

डायबिटीज का इलाज अलसी के बीजों से आसानी से किया जा सकता है 

अलसी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिसके कारण अलसी शुगर के तत्वों का अच्छी तरह; से अवशोषण करने में सहायक होती है.

इस रोग में, अलसी के बीज डायबिटीज के मरीज की; शुगर को भोजन के बाद लगभग 30% तक कम कर देते हैं.

इसके लिए आप प्रतिदिन रोज सुबह खाली पेट अलसी का चूर्ण गरम पानी के साथ लें.

शुगर के मरीजों को चाय या कॉफी की जगह ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए

इसके अलावा ग्रीन टी स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अच्छी रहती है.

भारत में बहुतायत मात्रा में पाया जाने वाला एक साधारण सा मगर औषधीय गुणों से शक्तिशाली; और भरपूर नीम का पेड़ शुगर की बीमारी में बहुत ही लाभदायक होता है.

इसके लिए शुगर के रोगी को नीम की कोमल पत्तियां सुबह खाली पेट चबाकर खाने से शुगर डायबिटीज; को कंट्रोल करने में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलते हैं.

पोस्ट को पढ़ने वाले भाई बहनों आपसे विनम्र निवेदन है कृपया शुगर की बीमारी का इलाज वाली; इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook और whatsapp पर ज़रूर शेयर करे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads