श्रीनगरः CRPF के एक जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या - Hind Patrika
#

श्रीनगरः CRPF के एक जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या


श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि यह जवान बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार जवान की शिनाख्त हेड कांस्टेबल दिलबाग सिंह के रूप में हुई है जो श्रीनगर के नागरिक सचिवालय में तैनात सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन में था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान ने रात करीब 12:30 बजे ड्यूटी पर खुद को गोली मार ली। घटना के तुरंत बाद साथी जवान घटना स्थल की ओर भागे और वहां पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया।
एक अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से यह जवान बीमार था और इसका इलाज चल रहा था।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads