सरकार ने तय की हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क की कीमतें, जानिए क्या हैं नए दाम
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फऱवरी 2020 को थी। इस आधार पर 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये प्रति मास्क और 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क से ज्यादा नहीं होगी।
कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं।
वहीं हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में मास्क और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा बढ़त देखी गई है। जिसके बाद सरकार ने इनकी कीमत तय करने का फैसला लिया है।
Leave Comments
Post a Comment